बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह व जंगीपुर विधायक ने किया दौरा

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह व जंगीपुर विधायक ने किया दौरा

जमानियाँ। गंगा के बढते जलस्तर से गंगा के तटवर्ती इलाके पूरी पूरी तरह से घिर चुके है। क्षेत्र के हरपुर, कालनपुर, ताजपुर, मंझरिया, राघोपुर, चितावन पट्टी, बाड़ क्षेत्र आदि गाँवों में बाढ़ की त्रासदी झेल रहे लोगों के बीच शुक्रवार को पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह जाकर ने लंच पैकेट, ब्रेड, विस्कुट वितरित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ की भयावह त्रासदी झेल रहे लोगों के सपने व घर दोनों ही डूब जाते हैं। इस नुकसान की क्षतिपूर्ती नही की जा सकती है। बाढ़ आता है तो सबकुछ नुकसान हो जाता है तथा जाता है बिमारी फैल जाती है। ऐसे में जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है। प्रशासन बाढ़ प्रभावित किसानों की वेदना को सुनकर पशुओं के भूसा की ब्यवस्था करे ताकि किसानों के साथ ही पशुधन को भी बचाया जा सके। उक्त मौके पर सपा तहसील अध्यक्ष अनिल यादव, पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, अनिल यादव, शम्भू यादव, मेराज खाँ, प्रभु राम, पंकज यादव, रजनीश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

जंगीपुर के सपा विधायक डॉ वीरेन्द्र यादव ने गंगापार क्षेत्र के कालूपुर, सुजानपुर, बवाडा,मेदिनीपुर, बहलोलपुर, भगीरथपुर, पिपरा ,गरूआ मकसुदपुर आदि गावों का नाव से दौरा कर लोगों से उनका हाल जाना।
इस दौरान विधायक ने सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर प्रभावित लोगों तक जल्द राहत सामाग्री उपलब्ध कराने का अनुरोध किया ताकि लोगों की दुश्वारियां कम हो सके। उन्होने बाढ़ क्षेत्र में नावों की संख्या बढ़ाने, विस्थापित लोगों के लिए ऊंचे स्थानों को चिह्नित कर रहने की व्यवस्था करने, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के साथ ही जानवरों को चारे उपलब्ध कराने का आग्रह किया ।विधायक ने प्रभावित लोगों से नाव से उतरकर उनका हाल जाना व मिलने वाली राहत सामाग्री के बारे में जानकारी ली ,उन्हें ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन प्रभावित लोगों की सूची तक बनाने में भेदभाव कर रहा है ,प्रभावित लोगों ने कहा कि प्रशासन के तरफ से जो राहत सामाग्री उपलब्ध कराई जा रही है नाकाफी है। इस पर विधायक डॉ वीरेन्द्र यादव ने कहा कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है ,वह खुद इस आपदा में प्रभावित लोगों के साथ खडे है, उनकी हर संम्भव मदद की जायेगी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भगीरथपुर राकेश यादव, ग्राम प्रधान गुरुआ मकसूदपुर सोनू यादव ,लल्लन टॉप, सत्य प्रकाश यादव, भरत शर्मा, विपुल पटेल ,श्रीयादव ,गुड्डू यादव, आलोक यादव, पप्पू आदि मौजूद रहे ।