गाजीपुर । के मोहम्मदाबाद के निवासी गरीबों के मसीहा दुख दर्द मे काम आने वाले पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के बाद लगातार राजनीतिक दलों के नेताओं का उनके पैतृक निवास स्थान यूसुफपुर स्थित फाटक पर पहुंच कर शोक संवेदना जताने का क्रम लगातार जारी है इसी क्रम में बुधवार को मछली शहर से विधायक रागिनी सोनकर ने स्वर्गीय मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी एवं विधायक शोएब उर्फ़ मन्नू अंसारी के साथ मुख्तार अंसारी के पुत्र उमर अंसारी सहित अन्य परिजनों से मुलाकात किया तथा पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी की स्वाभाविक मौत नहीं है उनके इस दुख की घड़ी में हम सभी समाजवादी साथी पूरी तरह से साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल चारों तरफ कायम है । बाहर से लेकर जेल के भीतर भी लोग सुरक्षित नहीं है। सरकार पूरी तरह से कानून व्यवस्था में फेल है । उन्होंने कहां की मुख्तार अंसारी परिजन बार-बार जेल में उनकी हत्या किए जाने की उच्च अधिकारियों से लेकर न्यायालय तक गुहार लगाई लेकिन किसी ने उनकी गुहार को नही सुना। तथा मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने के बाद भी सरकार ने उनका इलाज सही ढंग से नहीं कराया हम इस पूरी घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग करते हैं। इस मौके पर सांसद अफजाल अंसारी, स्थानीय विधायक शोएब अंसारी उर्फ मन्नू मुख्तार अंसारी के पुत्र उमर अंसारी विधायक वीरेंद्र यादव पूर्व विधायक शिवबगतुलाह अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। परिचय। मुख्तार अंसारी की मौत के उनके बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी एवं अन्य परिजनों के साथ मोहम्मदाबाद यीशु पर आवास पर शोक संवेदना प्रकट करती मछली शहर की विधायक रागिनी सोनकर।