गाजीपुर के मुहमदाबाद में नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद जैनुल बशर की पुण्यतिथि पर नगर अध्यक्ष इरफान खान के आवास पर मनायी। कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय जैनुल बसर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा कहा कि स्वर्गीय वशर साहब ने अपने कार्यकाल में जिले के विकास में चार चांद लगा दिए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि पूर्व सांसद स्वर्गीय जैनुल बशर युवाओं,दलित, पिछड़ों एवं गरीब तपको के लिए मसीहा थे उनके कार्यकाल में नौजवानों को प्रचुर मात्रा में रोजगार उपलब्ध कराए गए फतेहपुर अटवा जैसे हॉट का निर्माण किया गया बसर साहब ने अपने कार्यकर्ताओं से बेहद प्यार करते थे। और उनको सम्मान देने का काम किया। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इरफान खा ने कहा कि बसर साहब के समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जो सम्मान मिलता था वह काबिले तारीफ था आज कार्यकर्ताओं को सम्मान न मिलने के कारण कांग्रेस की दुर्गत हुई है आज कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें याद कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हैं और कांग्रेस को पुनः लाने में अपनी जान की बाजी लगा देंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जहांगीर खान प्रमोद कुशवाहा अशोक कुशवाहा अब्दुल हमीद शाह गाजी जलालुद्दीन शाह जितेंद्र उर्फ पंजाबी इस्लाम खान डॉक्टर ताहिर अहमद मिर्जा रागिब बेग वसीम खान कांग्रेस के वार्ड पार्षद सअब्दुल्ला मजहर अली सहीत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय दुबे ने किया।