
गाजीपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमिता श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी नीति के तहत दोना पत्तल बनाने वाले परम्परागत कारीगरों और इस उद्योग में रुचि रखने वाले अन्य व्यक्तियों (कुल 10 लाभार्थियों) को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सेमी मोटराइज्ड दोना मेकिंग मशीनें निःशुल्क वितरित की जाएंगी।
इसके लिए आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक लाभार्थी अपना ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट upkvib.gov.in पर 17 मई, 2025 तक कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात, लाभार्थी को अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी के साथ निम्नलिखित दस्तावेज – फोटोग्राफ, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो) एवं राशन कार्ड – जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, न्यू आम घाट कॉलोनी, गाजीपुर में जमा करने होंगे।
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9151228275 और 7380792768 पर संपर्क किया जा सकता है।