जमानिया। क्षेत्र के मलसा गांव में गंगा जमुना मजहबी संस्कृति की मिशाल रक्षाबंधन के दिन आज 12 वर्षों से देखने को मिल रहा है।
गाव ही के असलम अंसारी की पुत्री अफसाना खातून अपने पड़ोसी राकेश गौड़ जो वर्तमान में मलसा गांव के प्रधान चुने गए हैं उनके दोनों पुत्रों अखिलेश गौड़ नितेश गौड की कलाई में रक्षाबंधन के दिन राखी बांधती रही है। जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोर शोर से होती है। इस रक्षाबंधन में नीतेश गांव पर नही है । पुलिस में नौकरी मिल गयी है और इस समय ट्रेनिंग मैं है ,इस बार अफसाना ने उसको राखी वहीं पर भेजी है वही अखिलेश को राखी बांध हिन्दू मुसलमान के नाम पर लड़ने वालों के लिये एक मिसाल कायम की।ज्ञात हो कि राकेश गौड़ की दो लड़के ही हैं कोई पुत्री नहीं थी जिससे कई वर्षों तक दोनों भाइयों की कलाई सुनी रहती थी पड़ोस में रहने वाली अफसाना खातून ने बहन की भूमिका निभाई और आज वर्षों से उनकी कलाई पर राखी बांधती आ रही है।