गाजीपुर के जमानियां कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम के संयुक्त कार्यवाई में बुद्धवार की रात करीब 21.25 बजे अभईपुर मोड़ से 47 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा व महिन्द्रा चार पहिया वाहन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कोतवाली प्रभारी श्यामजी यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अपराध को रोकने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम द्वारा अभईपुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान बुद्धवार को करीब 21.25 बजे अभियुक्त पाटिल विजय भास्कर पुत्र पाटिल थिप्पा रेड्डी निवासी कादालुरु थाना डी हीरेहाल, जिला अनन्त पुरम राज्य आन्ध्रप्रदेश को गिरफ्तार कर अभियुक्त के पास से एक अदद वाहन माडल XUV500 महिन्द्रा चार पहिया व 47 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा बरामद करते सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि पूछताछ पर मै बीएसएफ मे वर्ष 2003 मे आरक्षक पद पर भर्ती हुआ था। वर्तमान मे मेरी नियुक्ती 9h बटालियन अल्फा कम्पनी हिसार हरियाणा मे है। मै इस समय लम्बी छुट्टी पर चल रहा हूँ। पैसे की लालच मे आन्ध्रप्रदेश व उड़ीसा से सस्ते दर पर गांजा खरीद कर अपने गाड़ी से स्वंय लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल व बिहार प्रान्त मे ऊँचे दामो पर बेचता हूँ जिसमे मुझे काफी आर्थिक लाभ प्राप्त होता है। इस कार्य
को तीन से चार बार कर चुका हूँ। इस बार मै बिहार की तरफ ले जा रहा था कि रास्ते में पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव, उ0नि0 बालेन्द्र कुमार, उ0नि0 सुनील कुमार, स्वाट टीम उ0नि0 शिवाकान्त मिश्रा, मुख्य आरक्षी सुजीत कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अनिल पटेल मौजूद रहे।