गाजीपुर के जमानियां स्थानीय सनशाइन पब्लिक स्कूल कसेरा पोखरा के कक्षा बारहवी के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित की गई। कक्षा बारहवी के छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। अपने वरिष्ठ छात्र छात्राओं से अनुभवों का आदान प्रदान किया। इस दौरान विज्ञान और कामर्स विभाग के शिक्षको ने बारहवी के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए। परीक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला उक्त मौके पर विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन सर्वानंद सिंह अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, प्रबंधक अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह, प्राइमरी विंग की प्रभारी श्रीमती पूजा सिंह ने छात्र छात्राओं को अपना आशीर्वाद देते हुए। उन्हें अपना आत्मविश्वास बनाए रखने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में ऋषभ सिंह को मिस्टर फेयरवेल और अशिंका को मिस फेयरवेल से पुरस्कृत किया गया। सभी ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस बाबत प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राओं को ऊंचे मुकाम हासिल करने के लिए जोतोड़ मेहनत करना चाहिए। फोटो