
गाजीपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नरायण सर्वोदय बालिका विद्यालय, चकेरी उपरवार, सैदपुर, गाजीपुर में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह पूर्ण रूप से आवासीय विद्यालय केवल बालिकाओं के लिए है।
विद्यालय में विज्ञान एवं कला वर्ग में प्रवेश लिया जाएगा। विशेष रूप से, विद्यालय में अभ्युदय योजना के अंतर्गत जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाती है, जो छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।
प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ats.upsdc.gov.in/onlineApp/Menu पर जाकर 15 मई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के पश्चात, पूर्ण किए गए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी आवश्यक दस्तावेजों के साथ विद्यालय में जमा करना अनिवार्य है। प्रवेश के लिए ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावकों की वार्षिक आय ₹46,080 से अधिक और शहरी क्षेत्र के अभिभावकों की वार्षिक आय ₹56,460 से अधिक नहीं होनी चाहिए। विद्यालय प्रशासन ने सभी पात्र बालिकाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।