
गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, गाजीपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में चंदन नगर स्थित उनके आवास पर आयोजित की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय के आह्वान पर 30 अप्रैल को सरजू पांडे पार्क में केंद्र और प्रदेश सरकार में समाज की हिस्सेदारी की मांग को लेकर होने वाले धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने और संगठन को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कायस्थ समाज के साथ भाजपा घोर नाइंसाफी कर रही है। उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज भाजपा का परंपरागत और सबसे ईमानदार मतदाता है, लेकिन भाजपा सरकार और संगठन में उसे उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया जा रहा है, जिससे समाज अपमानित महसूस कर रहा है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय कायस्थ समाज के तीन कैबिनेट मंत्री थे, लेकिन आज केंद्र सरकार में एक भी कायस्थ मंत्री नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार में भी कायस्थ समाज की घोर उपेक्षा की गई है। उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि यह कौन सा सामाजिक न्याय है कि जो समाज भाजपा को एक भी वोट नहीं देता, उसके भी मंत्री हैं, और जो 99 प्रतिशत वोट देता है, उसका कोई मंत्री नहीं है?
अरुण कुमार श्रीवास्तव ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भाजपा ने तत्काल केंद्र और प्रदेश सरकार में कायस्थ समाज को उसकी सम्मानित हिस्सेदारी नहीं दी, तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज अपने साथ हो रहे अन्याय और उपेक्षा से आक्रोशित है और यदि रविशंकर प्रसाद को सरकार से बाहर किया गया है, तो कायस्थ समाज भी भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इस बैठक में शैलेश श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, शैल श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक के अंत में महासभा के कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश श्रीवास्तव के बड़े भाई ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, युसुफपुर खड़बा निवासी नन्हें लाल, आमघाट निवासी सतीश चंद्र श्रीवास्तव और पहलगाम में आतंकी घटना में मारे गए देशवासियों के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अरुण सहाय ने किया।