
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा आयोजित “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023” के अंतर्गत गाजीपुर पुलिस लाइन में चल रहा चिकित्सा परीक्षण आज, दिनांक 3 मई 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 22 अप्रैल 2025 से शुरू हुए इस चिकित्सा परीक्षण में कुल 1551 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। नामित नोडल अधिकारी और चिकित्सकों के पैनल की देखरेख में आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए यह प्रक्रिया पूर्ण की गई। परिणामस्वरूप, कुल 1551 अभ्यर्थियों में से 1503 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है, जबकि 35 अभ्यर्थी चिकित्सा परीक्षण में असफल रहे। इसके अतिरिक्त, 13 अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में अनुपस्थित पाए गए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी/क्षेत्राधिकारी श्री बलराम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, लिपिक भर्ती एवं अन्य संबंधित टीम के सदस्य उपस्थित रहे। सफल अभ्यर्थियों के अगले चरण की जानकारी शीघ्र ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी की जाएगी।