गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के शानदार कार्यकाल को देखते हुए जमानियां अंजुमन वारसीयह सरपरस्त नेसार अहमद वारसी उनके कार्यालय पहुंचकर शांति एकता प्रतीक चिन्ह भेंट किया। सोमवार को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के ओमवीर सिंह को एक साल के शानदार कार्यकाल के मद्देनजर उनके कार्यालय पहुंचकर अंजुमन वारसीयह के सरपरस्त नेसार अहमद वारसी, नेहाल खान, निशात खान वारसी, निगार खान वारसी आदि लोगों कार्य की प्रशंसा करते हुए गुलाब की फुल शांति एकता प्रतीक चिन्ह अयोध्या धाम की तस्वीर भेट की। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर की कार्य की सराहना करते हुए। उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सम्मान किए जाने वालों की प्रशंसा करते हुए। कहा की आज ऐसे ही लोगों की जरूरत है। उन्होंने कहा की ईमानदार साहसी पुलिस अधिकारियों सामाजिक स्तर से लेकर प्रशासनिक क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सभी क्षेत्र के लोगों को विश्वास भरोसा दिलाया की अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों पर नकेल कसने में कोई कसर नही छोड़ा जा रहा है। पुलिस विभाग में अच्छे कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी से लेकर पुलिस कर्मियों के भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता से सुनी जा रही है। और कार्रवाई भी किया जा रहा है। इस दौरान सिंह ने कहा कि आधुनिक समय में किसी भी कार्य क्षेत्र में महिला और पुरूष में अंतर नहीं रह गया। इस लिए सभी से आग्रह किया कि अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दे और उनके सपने जरूर पूरा करें। बता दें कि अंजुमन वारसीयह के सरपरस्त नेसार अहमद वारसी वर्षो से न्यायप्रिय अच्छे अधिकारियों को शांति एकता प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान करते आ रहे है। नेसार अहमद वारसी ने कहा कि अल्लाह ने मुझे तंदुरुस्त बनाए रखे। तो ऐसे ही सौहार्द बनाने तथा अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने वाले उच्चाधिकारियों को सम्मान पूर्वक सम्मानित करते रहेंगे।