गाजीपुर। जनपद में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) की किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए टास्क फोर्स की बैठक दिनांक 30 जनवरी 2025 को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में राइफल क्लब, कलेक्टरेट सभागार, गाजीपुर में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, वन विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, सूचना विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद में कुक्कुट इकाइयों, पोल्ट्री फार्म, पक्षी अभयारण्यों, प्राणी उद्यान, जलाशयों और बैकयार्ड पोल्ट्री क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि पक्षियों में किसी भी प्रकार के असामान्य लक्षण दिखने पर तुरंत पशुपालन विभाग को सूचित किया जाए।
बर्ड फ्लू से रोकथाम के लिए सख्त निगरानी
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पोल्ट्री फार्म और प्रवासी पक्षियों पर गहन सर्विलांस किया जाए। इसके तहत –
- बैकयार्ड पोल्ट्री, पोल्ट्री दुकान/बाजार, प्रवासी पक्षियों के मार्ग, वन्यजीव अभयारण्य, पक्षी अभयारण्य, नेशनल पार्क, जलाशय एवं अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों की लगातार निगरानी की जाएगी।
- संदिग्ध मामलों की पहचान के लिए 05 रैपिड रिस्पांस टीमें (RRT) गठित की गई हैं।
अफवाहों से बचें, सही जानकारी लें
बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. शाही ने बताया कि क्षेत्रवासियों को बर्ड फ्लू को लेकर घबराने या किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को बर्ड फ्लू से संबंधित कोई संदेह या जानकारी लेनी हो तो वह अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क कर उचित सलाह प्राप्त कर सकता है।