नीट परीक्षा पास कर गाजीपुर की बेटी ने जिले का नाम किया रोशन

नीट परीक्षा पास कर गाजीपुर की बेटी ने जिले का नाम किया रोशन

गाजीपुर। भारत के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा के परिणाम में नंदगंज के पत्रकार आबिद शमीम की भांजी फातिमा ने 720 में 667 अंक पाकर परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन कर दिया । इस की खबर जब फातिमा को और उसके के घर वालो को मालूम हुई तो फातिमा के घर में खुशी का माहौल छागया। पूरे नंदगंज और अपने दोस्त अज़ीज़ के परिवारजनों सहित सगे संबंधियों मित्रों नें बधाइयां दी। बता दे की फातिमा के मामा नंदगंज के पत्रकार आबिद शमीम ने अपने भांजी के पास होने पर अपने दोस्तो के साथ खुशी का इजहार किया। पत्रकारों से बात चीत में फातिमा ने अपने पास होने का श्रेय अपने पिता इसरार अहमद और अपनी मां शाइस्ता शमीम को और अपने गुरुजनों को दिया। मालूम हो कि फातिमा मूल रूप से ग्राम समोगर थाना सादात की रहने वाली है और उसका परिवार वाराणसी के पहड़िया में रहता है। इस खुशी के मौके पर जानने वाले लोग और उनके रिश्तेदार जो बाहर रहते हैं फातिमा के पिता इसरार अहमद और मां शाइस्ता शमीम को फोन, वॉट्सएप पर बेटी के पास होने की मुबारकबादी सऊदी अरब, पेरिस, दुबई, आदि जगहो से दे रहे हैं। मुबारकबाद देने वालो का ताता लगा हुआ है।