![455](https://news.zamania.in/wp-content/uploads/2025/02/455.jpeg)
गाजीपुर। जिस उम्र में किशोरियां अपने शौक पूरे करती है। उस उम्र में जनपद की होनहार गुंजन कुमारी हिमालय की चोटियां चढ़ रही हैं जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।
करंडा ब्लाक अंतर्गत रेवसां गांव निवासी किसान राज देव की होनहार बिटिया गुंजन कुमारी ने पिछले 19 नवंबर को हिमालय की चोटी केदार कंठा (12,500- फीट) पर केवल तीन घंटे में चढ़ गई। जहां पहुंचने में आमतौर पर पांच से छह घंटे लगते हैं। इससे पहले भी गुंजन माउंट मचोई ( 17907- फीट) पर तिरंगा लहरा चुकी है। 16 वर्षीय गुंजन माता – पिता की इकलौती बेटी है। फिलहाल वह नंन्दगंज स्थित ठाकुर राम लक्ष्मण जानकी इंटर कालेज में 11वीं की छात्रा है। गुंजन ने बताया कि बचपन से ही उसे पर्वत रोही बनने का शौक है। इसको लेकर उसने गूगल पर सर्च कर पर्वत रोहियों का मोबाईल नंबर जुटाया और उनसे सालाह लेकर इसकी ट्रेनिंग लेने की योजना तैयार की। पिछड़े गांव और आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता इकलौती बेटी को इस मुश्किल शौक से दूर रखना चाहते थे, लेकिन बेटी के हौंसले व जिद के आगे वह झुक गए और ट्रेनिंग पर भेजने को तैयार हुए। गुंजन ने जम्मू-कश्मीर स्थित जवाहर इंस्टीट्यूट आफ पहलगाम से पर्वत रोहण की बेसिक व एडवांस ट्रेनिंग ली। इसके बाद पहली बार में ही माउंट मचोई को फतह कर लिया। बताया कि एवरेस्ट मेघा परमार मुझे गाईड जारी करती है और हौसला भी बढ़ाती है। मेरा अगला मिशन माउंट किलीमंजारो (19,341) फीट है, जो अफ्रीका की उच्चतम चोटी है। इस पर चढ़कर मैं विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहती हूं।