उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर के तहसील जमानिया के अंतर्गत ग्राम सभा फूूल्ली का रहने वाला एक छोटा सा बच्चा जो आठवीं क्लास में (आर्मी स्कूल पुणे) में पढ़ता है जिसकी उम्र 12 साल है। मोहम्मद सैफ राईनी सन् ऑफ सलाहुद्दीन राईनी (इंडियन आर्मी) है। मोहम्मद सैफ राईनी ने ऑल इंडिया मे मैथमेटिक्स एग्जाम कंपटीशन में (थर्ड रैंक) ला कर गाजीपुर का नाम रोशन किया। इसकी जानकारी पाने के बाद गांव में खुशी की लहर है। ऐसे तेज तर्रार बच्चों के भविष्य का उज्जवल कामना की बात ग्रामीणों के द्वारा की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे अपने मां-बाप का सर गौरव से ऊंचा कर देते हैं। मोहम्मद सैफ राईनी के पापा और मम्मी और उनके दादा-दादी को तहे दिल से मुबारकबाद ग्रामीण दे रहे है।