जमानिया। सुहवल थाना क्षेत्र के इजरी ग्राम निवासी 16 वर्षीय युवती की सर्पदंश से मौत होगयी।
जानकारी के अनुसार अंजलि(16) पुत्री सुरेश रविवार की रात खाना खाने के बाद छत पर सोई हुई थी ,भोर में कहीं से छत पर सर्प चढ़ गया और उसको डंस लिया। सर्प दंश की सूचना मिलते ही परिजन उपचार हेतु कई जगह झाड़-फूंक के लिए ले गये लेकिन कोई लाभ नही हो सका। अन्ततः उसकी मृत्यु हो गई।