गाजीपुर। विदेशों में रोजगार के अवसर की तलाश कर रहे नर्सिंग डिप्लोमा धारकों के लिए सुनहरा मौका है। सेवायोजन विभाग के माध्यम से इजराइल, जर्मनी और जापान में नर्सिंग, होम-बेस्ड केयर गिवर और सहायक नर्स के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इजराइल में पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए नर्सिंग और केयर गिवर पदों पर आयु सीमा 25 से 45 वर्ष रखी गई है। यहां वेतन ₹1,31,818 प्रति माह होगा और कुल 5000 पद उपलब्ध हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2025 है।
जापान में केयर गिवर पद के लिए पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की आयु सीमा 20 से 27 वर्ष रखी गई है। यहां वेतन ₹1,16,976 प्रति माह है और कुल 50 पद हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2025 है।
जर्मनी में सहायक नर्स पद पर भर्ती के लिए आयु सीमा 24 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। यहां वेतन ₹2,29,925 प्रति माह है और कुल 250 पद हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2025 है। इच्छुक अभ्यर्थी वेब पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर पंजीकरण करके आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। ध्यान दें कि इस प्रक्रिया के लिए कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।