राजकीय एवं प्राइवेट चिकित्सालयो को एल-2 चिकित्सालय के रूप मे चिन्हित

राजकीय एवं प्राइवेट चिकित्सालयो को एल-2 चिकित्सालय के रूप मे चिन्हित

गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह ने बताया है कि कोवड-19 की महामारी के दृष्टिगत जनपद मे मरीजो की संख्या मे निरन्तर हो रही वृद्धि को देखते हुये राजकीय एवं प्राइवेट चिकित्सालयो को एल-2 चिकित्सालय के रूप मे चिन्हित किया गया है।

इन चिकित्सालयो मे बेड, आक्सीजन, चिकित्सक, दवायें, स्टाफ तथा अन्य उपकरण एवं साज- सज्जा आदि की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु अधिकारीयो को चिकित्सालय पर नोडल अधिकारी के रूप मे नामित किया गया है। जिला चिकित्सालय 50 बेड, शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक चिकित्सालय सहेड़ी 107 बेड, मॉ सरस्वती सेवा संस्थान महेगवॉ मरदह 150 बेड, सिंह लाइफ केयर हास्पिटल जमनियां मोड़ 100 बेड, वर्ल्ड ग्रीन हास्पिटल सैदपुर 100 बेड, सामुदायिक स्वा0 केन्द्र सैदपुर 30 बेड, के0एस0वी0 आयुर्वेदिक मे0कालेज सादात 100 बेड, सामुदायिक स्वा0 केन्द्र सादात 30 बेड, आर0एस0 हास्पिटल देवा दुल्लहपुर 150 बेड, धनरावती हास्पिटल जखनियां 25 बेड, सामुदायिक स्वा0केन्द्र सैदपुर 30 बेड, सामुदायिक स्वा0 केन्द्र मुहम्मदाबाद 30 बेड, सामुदायिक स्वा0 केन्द्र भदौरा 30 बेड, गुडविल हास्पिटल आमघाट, शहर 25 बेड, तथा चिकित्सालय अधीक्षक/ प्रबन्धक डा0 राजेश कुमार सिंह 9450755364, डा0 एस0ए0नैयर रिजवी 7860262514, डा0 हरीश यादव 8810426435, डा0 राजेश कुमार सिंह 7007445240, डा0 मुकेश सिंह 9648599998, डा0 के0पी0सिंह 9415204508, डा0 विजय यादव 9935517000, डा0 रामजी सिंह 8697887561, डा0 राजेश पाडेय 8175852700, डा0
नन्दलाल यादव 9918466605, डा0 संजीव कुमार 8795000310, डा0 आशीष राय 7704075202, डा0 रविरंजन 9006242724, डा0 नारायण पाण्डेय 9432427508, एवं नोडल अधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर 9454417075, मुकेश सिंह तहसीलदार सदर 9494417081, आशीष कुमार सिंह नायब तहसीलदार सदर 6307811414, विक्रम सिंह उपजिलाधिकारी सैदपुर 9454417077, सूरज यादव उपजिलाधिकारी जखनिया ं9454407079, अजीत सिंह तहसीलदार जखनियां 9454417089, दिनेश कुमार तहसीलदार सैदपुर 9454417085, राजेश कुमार गुप्ता उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद 9454417076, रमेश मौर्या उपजिलाधिकारी सेवराई 9454417091, सत्येन्द्र कुमार मौर्य नायब तहसीलदार 7054410284, है। उन्होने तैनात सभी नोडल अधिकारीयों से अपेक्षा कि है कि वह सम्बन्धित चिकित्सालयो मे प्रतिदिन जाकर अस्पताल मे कितने मरीज एडमिट है, भर्ती मरीजो मे से कितने कोविड मरीज है, क्या भर्ती सभी कोविड,नान कोविड मरीजो
को आवश्यकता होने पर आक्सीजन की उपलब्धता है या नही, जीवन रक्षक दवाये है या नही, चिकित्सालय मे स्टाफ नर्स एवं वार्ड व्याय भर्ती मरीजो वाले वार्ड मे तैनात है या नही, बिन्दुओ का निरीक्षण कर आख्या शिविर कार्यालय को सायं 6ः00 बजे तक प्रेषित करें।