गाजीपुर। भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, शास्त्री भवन नई दिल्ली द्वारा ओ0बी0सी0 एवं अन्य छात्रों को टाप क्लास शिक्षा प्रदान करने हेतु यशस्वी इन्ट्रेन्स टेस्ट-2024 पी0एम0 यशस्वी टाप क्लास एजूकेशन ओ0बी0सी0 एवं अन्यस्कालरशिप स्कीम योजनान्तर्गत नेशनल टेस्टिग एजेन्सी द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित किये जाने का कार्यक्रम जारी किया गया है। इसमें आवेदन करने हेतु छात्रों द्वारा आनलाइन वेबसाईट-ीजजचरूध्ध्लमजण्दजंण्ंबण्पद पर आवेदन पत्र भरा जायेगा। इसमें रजिस्टेªशन की तिथि 31 अक्टूबर, 2024 तक विस्तारित किया गया है, इसमें वह छात्र आवेदन कर सकेंगें, जिनके अभिवावक के वार्षिक आय रू0 2.50 लाख से कम हो। कक्षा 9-10 में रू0 75,000=00 वार्षिक एवं कक्षा 11-12 में रू0 1,25,000=00 वार्षिक की सहायता धनराशि इस योजना के तहत प्रदान की जायेगी। इसमें वह छात्र-छात्रायें पात्र होगें, जो अन्य किसी विभाग/योजना में छात्रवृत्ति धनराशि प्राप्त न कर रहे हो। चयन प्रक्रिया यशस्वी इन्टेªंस टेस्ट के मेरिट के आधार पर होगी, जिसे नेशनल टेस्टिग एजेन्सी द्वारा आयोजित किया जायेगा। परीक्षा पेपर पेन ओ0एम0आर0 के माध्यम से होगी। योजना सम्बन्धित अन्य समस्त जानकारियॉ उपरोक्त वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने उक्त के सम्बन्ध में जनपद के समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि सभी इच्छुक एवं पात्र छात्र-छात्रायें यशस्वी इन्टेªन्स टेस्ट-2024 पी0एम0 यशस्वी टाप क्लास एजूकेशन स्कीम के अन्तर्गत उपरोक्तानुसार आनलाइन आवेदन पत्र भरते हुए योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024
Posted inधर्म ⁄ ज्योतिष
देव दीपावली की धूम : गंगा घाट पर हुई भव्य आरती, असंख्य दीपों से जगमग हुए घाट
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024