गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में सरकारी अस्पतालो को सुधारने की मांग को लेकर कांग्रेस पीसीसी सदस्य एवं उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के उपाध्यक्ष फरीद अहमद गाजी के नेतृत्व में सेवराई तहसील के गांव गांव में सरकारी अस्पतालो में स्वास्थय सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर जनजागरण और हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए 32 वे दिन रकसहा के स्वास्थ्य उपकेंद्र जच्चा बच्चा केन्द्र पर पहुंच कर उपेक्षित और वीरान अस्पताल को शीघ्र संज्ञान में लेते हुए दवाएं, डाक्टर, जांच मशीनें अन्य बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम वैक्सीनेशन आदि यहां उपलब्ध कराया जाय।
उन्होंने कहा कि कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों की उपेक्षा बन्द कर गरीबों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जाए।इन केन्द्रों पर स्वास्थ कर्मीयों के रहने आदि का समुचित प्रबंध किया जाए बता दें कि फरीद अहमद गाजी विगत 24 जुलाई से कुतुबपुर बारा से इस पदयात्रा का आरम्भ कर 32 वे दिन 38 गांवों का भ्रमण करते हुए रकसहा स्वास्थ्य उपकेंद्र पर पहुंचे जहा ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और स्वास्थ्य उपकेंद्र सुधारने के पक्ष में नारे लगाए इस अवसर पर अफ़ज़ल शम्सी अमजद खां,रौनक साहिल जावेद बबलू बिनधक्षाचल राजभर सुरेश पासी रोहित राजभर दीना राजभर आदि मौजूद थे