विद्युत विभाग की लापरवाही का दंश झेल रहा 40 लाख की लागत से बना राजकीय नलकूप

विद्युत विभाग की लापरवाही का दंश झेल रहा 40 लाख की लागत से बना राजकीय नलकूप

जमानिया। क्षेत्र के ताजपुर मांझा गांव के दियारा में राजकीय नलकूप बन कर तैयार है लेकिन आज तक विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से चालू नहीं हो सका। जिससे किसानों काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2022-23 में राजकीय नलकूप जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव के प्रयास से लगभग 40 लाख की लागत से स्वीकृत हुआ। जिसको नलकूप विभाग की ओर से अक्टूबर 2023 में बना कर तैयार कर दिया गया। नलकूप बनने से पूर्व ही 10 जुलाई 2023 को नलकूप विभाग द्वारा विद्युतीकरण के लिए विद्युत विभाग को करीब  5 लाख 78 हजार दो सौ 99 रुपये उपलब्ध करा दिया। ताकि नलकूप तैयार होने से पूर्व विद्युतीकरण का कार्य विद्युत विभाग पूर्ण किया जा सके। लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से नलकूप तैयार होने के बाद भी अब तक चालू नहीं हो सका। जिससे किसान परेशान है और सरकार द्वारा बनाई गई नलकूप सफेद हाथी साबित हो रहा है। जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव ने 05 मार्च 2024 को जिला पंचायत की बैठक में उठाया गया। जिस पर विद्युत विभाग ने कार्य पर देरी और लापरवाही के लिए खेद व्यक्त करते हुए जल्द कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद कार्य ने तेजी पकड़ी भी लेकिन अब तक ढाई माह बाद भी मामला सिफर ही है। पोल गढ चुका है तार और ट्रांसफार्मर लग चुका है लेकिन आज तक कनेक्शन चालू नहीं हो सका है। जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य ने किसानों की समस्या और बुआई का समय नजदीक आते देख मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की। जिसका जवाब अब तक नहीं आया है। उन्होंने बताया कि इस नलकूप से करीब 200 बीघा खेत पर खेती के लिए पानी पहुंचेगा और किसान को खेती करने में राहत मिलेगी। लेकिन विभागीय लापरवाही की वजह से नलकूप आज तक चालू नहीं हो सका है।वही इस संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत हेमंत राव का कहना है कि

विद्युत पाेल‚ तार‚ ट्रांसफार्मर आदि कार्य पूर्ण कर दिया गया है। ठेकेदार को लाइन जुडने के लिए निर्देशित भी किया गया है। जल्द लाइन जुडवा कर चालू कर दिया जाएगा।