सरकार तीनों किसान बिल वापस ले-किसान नेता भानु प्रताप सिंह

सरकार तीनों किसान बिल वापस ले-किसान नेता भानु प्रताप सिंह

गहमर(गाजीपुर)। हमारा देश कृषि प्रधान देश है और इस कृषि प्रधान देश में किसानों की यह हालत है। अपने ही फसलों को बेचने के लिए किसानों को लेकर कड़कड़ाती ठंड में भी खुले आसमान के नीचे बैठकर विरोध करना पड़ रहा है। उक्त बातें सेवराई तहसील क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने दिल्ली में किसान विरोधी बिल का विरोध कर रहे किसानों के समक्ष मंच साझा करते हुए कहा।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत गांव का देश है और गांव में किसान रहते हैं। किसानों के इस विरोध प्रदर्शन खुद मोदी जी को आना चाहिए और इस काले कानून को वापस लेनी चाहिए। किसान पूरे साल खेत में सोते हैं और काम करते हैं। किसान इन छोटी समस्याओं से भागने वाले नहीं हैं। पूरे भारत की आबादी में 70% किसान है और 70% किसान नगर अपने पर आ गए तो सत्ता का तख्तापलट हो जाएगा। उन्होंने सरकार से तीनों किसानों की बिल वापस लेने की मांग की।