तहसील परिसर में ग्राम न्यायालय का हुआ उद्घाटन

तहसील परिसर में ग्राम न्यायालय का हुआ उद्घाटन

जमानिया। तहसील परिसर में ग्राम न्यायालय का उद्घाटन मंगलवार को जिला जज संजय कुमार और अपर जिला जज प्रथम श्रीप्रकाश तिवारी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र की जनता को त्वरित, सस्ता और सुलभ न्याय प्राप्त होगा।
जिला जज संजय कुमार ने कहा कि न्याय को लोगों के घर तक पहुंचाने की मंशा से ग्राम न्यायालयों की स्थापना की गई है। त्वरित व सुलभ न्याय के लिए यदि जरूरत समझी जाएगी तो मोबाइल कोर्ट के माध्यम से संबंधित गांव विशेष में मौके पर सुनवाई की जा सकेगी। ग्राम न्यायालय के अपर न्यायाधीश जूनियर डिवीजन अमित कुमार ने कहा कि कोर्ट में दो साल तक की सजा वाले मुकदमे, बिजली चोरी, 125-सीआरपीसी, बाइक चालान, 25000 की धनराशि तक के सिविल केस आदि की सुनवाई की जाएगी। उद्घाटन के बाद जिला जज ने तहसील के विभिन्न विभागों का भी निरीक्षण किया। इससे पूर्व तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिला जज संजय कुमार‚ अपर जिला जज प्रथम श्रीप्रकाश तिवारी‚ एडिशनल जज संजय यादव व ग्राम न्यायालय के जज अमित यादव आदि का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर एसडीएम अभिषेक कुमार‚ अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह‚ सचिव अशोक कुमार सिंह‚ राम जी राम‚ उदय नारायण सिंह‚ घनश्याम कुशवाहा‚ बृजेश कुशवाहा‚ संजय यादव‚ सोहन यादव‚ मेराज हसन‚ बृजेश ओझा‚ राम रतन जायसवाल‚ रमेश चन्द्र राम‚ रमेश यादव आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।