जमानियां। स्थानीय कस्बा बाजार स्थित पीडब्लूडी डाक बंगले के पास मेन रोड पर रविवार को आशा वस्त्रालय एसी शो रूम का भव्य उद्घाटन फुल्ली के पूर्व ग्राम प्रधान व वरिष्ठ सपा नेता मनोज कुमार सिंह ने फीता काटकर कर किया।
इस मौके पर मनोज कुमार सिंह ने कहा कि छोटे कस्बे में शहरों के तर्ज पर दुकान खुल जाने से लोगो को ब्रांडेड कपड़े कम दामों पर यही मिलने लगेगा तो लोग बड़े शहरों की तरफ नही भगेगे। ऐसी दुकान खुलने से समय और पैसा दोनों की बचत होगी। जो जमानियां के लिए नई उपलब्धि है। वही फर्म के प्रोपराइटर विनय कुमार सिंह ने कहा की मेरा सपना था कि छोटे कस्बे में भी बड़े शहरों जैसी सुविधा और फैंसी तथा ब्रांडेड कंपनियों के कपड़ों का भी शो रूम हो। जिस कारण लोगो को कम दाम पर कपड़े उपलब्ध हो। आज मेरा सपना साकार हुआ। वही उन्होंने ने कहा कि खासकर युवा वर्ग को ध्यान में रखकर ब्रांडेड कंपनियों के जींस टी शर्ट की रेंज उपलब्ध कराई गई है। कपड़ो का दाम काफी किफायती और कम मार्जिन पर रखा गया है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जमानिया विधान सभा अध्यक्ष अनिल यादव,सपा मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव ,पंकज यादव ,उत्तम सिंह ,सपा नगर अध्यक्ष सद्दाम खा,अंकित ,सत्येंद्र,हर्ष सिंह,आदि उपस्थित रहे।