गाजीपुर के जमानियां नगर स्थित मरहूम हाजी एजाज़ वारिस खान वारसी के मकान पर उर्स पाक मनाया गया। जिसकी सरपरस्ती मौलाना तनवीर रज़ा सेकेट्री शाही जामा मस्जिद ने किया सदारत। तथा वक़ार खान वारसी और प्रबंधन शय्यर खान वारसी ने किया। बताया जाता है। की 9 जनवरी मंगलवार को सुबह चार् मीनार मस्जिद मे क़ुरान ख्वानी उसके बाद 4 बजे शाम उनकी मज़ार पर चादर पोशी बाद नमाज़ मग़रिब मिलादे पाक आयोजित की गई। जिसमे मौलाना तनवीर रज़ा ने ख़िताब फरमा कर औलिया कि शान बताई और हाफ़िज़ ग़ुलाम् नबी और हाफ़िज़ आफ़ताब ने वारिसे पाक की शान मे मनकबत के आशार पेश किये। बता दें कि 10 जनवरी को सुबह 10 बजे माफिले समां हुई। जिसमे कव्वालो ने आशार पेश किये उसके बादक़ुल शरीफ हुआ और महफिल का एखतेताम की गई। इस मौक़े नेसार वारिस खान मोहमद आरिफ खान तल्हा हाजी ग़ुलाम मोहम्म्मद शमीम खां नेसार अहमद खान हाजी मोहम्मद शहज़ाद खान शौकत टेलर मोहम्मद आसीम खान हेयात वारिस अज़हर जीशान अंसारी डाक्टर मोहम्मद वारिस खान फैज़ान फैज़ी मौजूद रहे। बताया जाता है। की मरहम हाजी एजाज वारिस खान वारसी के मकान पर उर्स पाक मनाया गया।जिसकी सरपरस्ती नगर स्थित शाही जामा मस्जिद के सेकेट्री मौलाना तनवीर रजा ने की सदारत। इस दौरान तमाम आस पास के लोग शिरकत की। और नातियां कलाम सुनकर सुख चैन महसूस किया। मौलाना तनवीर रजा ने कहा कि हर साल मरहम के मकान पर उर्स पाक मनाया जाता है। उनके पुत्र सैयर खान वारिसी इसको बखूबी निभाते आ रहे है।