जमानियाँ (गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम बरुइन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बुधवार को आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 12 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य केन्द्र अक्षीक्षक डा०घनश्याम ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार की एक नई पहल है, जिसके तहत प्रत्येक माह की निश्चित तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना सुनिश्चित किया गया है।प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अन्तर्गत सभी गर्भवती महिलाओं का ब्लडप्रेशर, वजन एवं ब्लड की जॉच किये जाने के साथ ही उन्हें आवश्यक औषधि देकर उचित परामर्श प्रदान कर सूक्ष्म जल-पान कराया गया। उक्त मौके पर समस्त कर्मचारी, ए०एन०एम० एवं
आशा मौजूद रहे।