गाजीपुर के जमानियां स्थानीय रेलवे स्टेशन बाजार में सोमवार की सुबह दो ट्रक के खड़ा रहने के कारण सबसे ज्यादा ट्रेन यात्रियों के लिए मुसीबत बन जाता है। तथा राहगीरों के आवागमन में भीषण जाम लगने के कारण काफी दिक्कत होने लगता है। इसमें सुबह के समय ट्रकों के खड़ा होने से दो पहिया वाहन जाम में फंसा रहता है। जिसके कारण रेल यात्रियों को जाम के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही रेलवे क्रॉसिग बंद होने के कारण तथा ट्रेनों के आवागमन के घंटो क्रॉसिग बंद कर दिया गया। जिसके कारण लंबा जाम लग जाता है। और वाहनों में हजारों यात्री फंस जाते है। कभी कभी तो जाम में एबुलेंश फंस जाया करती है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि बाजार में बड़े वाहनों के प्रवेश पर नो इंट्री तथा दुकानदारों को चेतावनी दजा गई है। की सड़क पटरी छोड़कर दुकान लगाए। रजनीकांत यादव, सवितेंद्र यादव, साहब अली, साहिल अली, श्याम जी चौरसिया, आरिफ खान, नेसार अहमद वारसी, नेहाल खान आदि लोगों का कहना रहा की ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगर कस्बा के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए ऑटो से रेलवे स्टेशन जाना होता है। बड़े वाहनों के प्रवेश के समय ऑटो घंटो जाम में फंसे होने के कारण अक्सर ट्रेन छूट जाती है। लोगों ने प्रशासन से बाजार से अतिक्रमण हटवाने तथा बड़े वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने की मांग की है। रेलवे स्टेशन बाजार में दो बड़े ट्रक खड़ा रहने के कारण रेल यात्रियों की ट्रेनें छूटी। तथा राहगीर परेशान।