गाजीपुर। हेलमेट मैन रक्षाबंधन पर सभी बहनों से भाइयों की कलाई की सुरक्षा के लिए हेलमेट देने का वादा किया है।
हेलमेट मैन राघवेन्द्र कुमार ने बताया कि जो छात्राएं इसी साल इंटरमीडिएट पास की है वह अपने भाई की सुरक्षा के लिए हेलमेट ले सकती है। उन्हें सिर्फ अपनी पढ़ी हुई पुस्तक पड़ोस के किसी जूनियर दूसरे भाई या बहन को देनी होगी. उन्हें सिर्फ helmetmanindia.com की वेबसाइट पर जाकर अपना आधार कार्ड और इंटरमीडिएट की मार्कशीट डिटेल देना होगा। कोरियर द्वारा अपने पते पर हेलमेट रिसीव कर सकती है। हेलमेट मैन भारत को सड़क दुघर्टना मुक्त बनाने के लिए भारत को 100% साक्षर करना चाहते है। इस मिशन में चाहते हैं भारत का हर युवा उनके साथ जुड़े।