जमानिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के भैदपुर गॉव के पास गुरुवार को उच्चकों ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर ₹ 50000 नगदी सहित पासपोर्ट व बैंक पासबुक लेकर चम्पत हो गये। पिडिता ने थाने में लिखित तहरीर देकर रुपये व कागजात की बरामदगी के लिए गुहार लगाई। पुलिस मामले की जॉच कर रही है।
तहरीर के अनुसार मोहम्मद हसनैन अंसारी निवासी ग्राम खडैचा कस्बा बाजार स्थित यूबीआई की शाखा से ₹100000 निकालकर ₹50000 जन सेवा केंद्र के माध्यम से अपने भाई को भेजा तथा बचा हुआ ₹50000 अपने बाइक की डिग्गी में रखकर भैदपुर के पास सड़क किनारे बाइक खड़ा कर दवा की दुकान से दवा लेकर जैसे ही बाइक के पास पहुंचा तो बाइक की डिग्गी टूटी हुई थी तथा उसमें रखा पूरा पैसा सहित पासपोर्ट व बैंक पासबुक गायब मिला। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद उसने आसपास के लोगों से पूछताछ किया लेकिन कोई कुछ नही बताया। जिसके बाद उसने थाना में लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी देते हुए रुपये व कागजात की बरामदगी के लिए गुहार लगाई। कोतवाली प्रभारी दीपेन्द्र सिंह ने कहा कि आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है।