जमानिया। हिंदी दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी शती स्मारक महाविद्यालय गरूआ मकसूदपुर मे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील कुमार तिवारी ने हिंदी भाषा को स्वाभिमान की भाषा बताया उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी स्वयं अपने पत्र को हिंदी में लिखते थे। राष्ट्र निर्माण में हिंदी की का बहुत योगदान है। कालेज के हिंदी के सहायक प्राध्यापक डॉ रमाशंकर यादव ने हिंदी भाषा के महत्व के बारे में कहा की राष्ट्रीय आंदोलन से अब तक इस भाषा के योगदान महत्वपूर्ण है। अन्य भाषा के विद्वानों ने अपने अपने विचार दिए। इस मौके पर शिक्षणेत्तर कर्मचारी रवि पराशर, दिनेश सिंह, दिपक शर्मा, जयराम यादव आदि रहे।