गाजीपुर। शुक्रवार को कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सहायक लेखाकार जनपद शाखा द्वारा विकास भवन में बैठक किया गया, जिसमें आउटसोर्सिंग संविदा कर्मीयों को समय से मानदेय न मिलना और अन्य समस्याओं को लेकर कार्यालयाध्यक्ष और जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है, किंतु अब तक कर्मचारियों के मानदेय व अन्य समस्याओं का निस्तारण न होने से कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर के संगठन के संरक्षक उपेंद्र सिंह द्वारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्यता लेने का अपील किया गया, जिसको संगठन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा आम सहमिति पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव से उपस्थित सदस्यों के साथ सदस्यता लिया गया और अपने मांगों से अवगत कराया गया। जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा आउटसोर्सिंग पदाधिकारी व सदस्यों को अस्वस्थ किया गया कि संगठन की जो भी समस्याएं हैं उसे विभागाध्यक्ष से वार्ता कर निस्तारित कराया जाएगा और बहुत जल्द ही आप सभी का मानदेय का भुगतान होगा।
सदस्यता लेने वालों में उपेंद्र सिंह, अंशु कश्यप,नसीम अंसारी, सुजीत शर्मा,जितेंद्र कुमार प्रजापति,राजबहादुर,प्रशांत सिंह, अशोक,अभय,प्रशांत कुमार,रामजी,वीरेंद्र प्रताप सिंह,मन्नू कुमार सिंह,मोहम्मद आमिर हसन,विक्रमादित्य,विशाल, गिरधर गोपाल,प्रवीण कुमार राय,अभिनव दुबे,दिलकस अब्बास,मनीष कुमा, हिमांशु मिश्रा,शिव जी सिंह,मनोज दुबे,आदि द्वारा सदस्यता ग्रहण किया गया ।