
गाजीपुर। गाजीपुर पुलिस ने एक बार फिर मानवीयता का परिचय देते हुए टूटे परिवारों को जोड़ने की सराहनीय पहल की है। महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र द्वारा आज पुलिस लाइन परिसर में आयोजित समाधान दिवस में पारिवारिक विवादों से जुड़े 22 मामलों की सुनवाई की गई।
इस दौरान, 4 अत्यंत जटिल और लंबे समय से चले आ रहे विवादों में पति-पत्नी को आमने-सामने बैठाकर शांतिपूर्ण मध्यस्थता के माध्यम से समझौता कराया गया। भावुक कर देने वाले माहौल में इन चारों जोड़ों को सम्मानपूर्वक विदा किया गया। यह महत्वपूर्ण कार्य बिना किसी दबाव के, आपसी सहमति और विश्वास के आधार पर संपन्न हुआ। इसके अतिरिक्त, 4 अन्य मामलों में कानूनी सलाह देकर फाइलें बंद कर दी गईं, जबकि 8 अन्य प्रकरणों में विवाद समाप्त होने के कारण प्रक्रिया पूरी कर ली गई। शेष मामलों में सहमति नहीं बन पाने के कारण अगली तारीख निर्धारित की गई है। इस उत्कृष्ट कार्य में विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ राम, कमरूद्दीन, पूजा श्रीवास्तव, प्रभारी शशि सिंह, उप निरीक्षक शशिधर मिश्रा, महिला आरक्षी रागिनी चौबे, अभिलाषा, सबिता, आरक्षी शिव शंकर यादव एवं महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गाजीपुर पुलिस का यह प्रयास न केवल पारिवारिक विवादों को सुलझाने में मददगार साबित हो रहा है, बल्कि समाज में आपसी सौहार्द और विश्वास को भी बढ़ावा दे रहा है।