मांगें पूरी ना होने पर पुनः रेलवे स्टेशन पर धरना व स्टेशन मास्टर कार्यालय में तालाबंदी की घोषणा

मांगें पूरी ना होने पर पुनः रेलवे स्टेशन पर धरना व स्टेशन मास्टर कार्यालय में तालाबंदी की घोषणा

गहमर। आश्वासन के वावजूद मगध एक्सप्रेस का ठहराव गहमर रेलवे स्टेशन पर नहीं दिये जाने से खफ़ा हो कर भूतपूर्व सैनिक सेवा संस्थान एवं रेल पुन: ठहराव समिति ने गुरुवार को गहमर स्टेशन मास्टर के द्वारा डी.आर.एम को पत्रक देते हुए एक सप्ताह में ठहराव न होने पर रेलवे स्टेशन पर धरना व स्टेशन मास्टर कार्यालय में तालाबंदी की घोषणा की है ।

भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मारकंडेय सिंह ने कहा कि गहमर रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली माल्दाह टाउन -भिवानी-माल्दाह टाउन फरक्का एक्सप्रेस, राम बाग-हाबड़ा-रामबाग विभूति एक्सप्रेस, हाबड़ा-अमृतसर-हाबड़ा पंजाब मेल, इस्लामपुर-नईदिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस, कामाख्या-भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस, जयनगर-आन्नद बिहार-जयनगर गरीब रथ के पुन:ठहराव को लेकर हम लोग का आन्दोलन चल रहा था। जिसके तहत गहमर में 26 जुलाई को रेलवे चक्का जाम होना था परन्तु 25-26 जुलाई की रात्रि ए.डी.आर.एम परिचालन एवं गाजीपुर जनपद के अपर जिलाधिकारी भू-राज्सव के मध्य टेलीफोनिक वार्ता हुई जिसमें कहा गया कि एक सप्ताह के अंदर गहमर में मगध एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस व पंजाब मेल का ठहराव कर दिया जायेगा और शेष तीन ट्रेनों का ठहराव 1 माह के अन्दर कर दिया जायेगा। वार्ता स्वरूप जिला प्रशासन के तरफ से उपजिलाधिकारी सेवराई द्वारा हम लोगो को लिखित आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया गया।
परन्तु रेलवे ने हम भूतपूर्व सैनिक सेवा संस्थान और रेल पुन: ठहराव समीति के लोगों के साथ क्रूर म़जाक करते हुए, हमारी संवेदना-सहनशीलता, हमारी देश-सेवा की भावनाओं पर प्रहार करते हुए केवल विभूति एक्सप्रेस एवं पंजाब मेल के ठहराव का आदेश पारित किया है, जो पूर्ण रूप से निंदनीय एवं सैनिकों के साथ वादा खिलाफी है।
रेल पुन: ठहराव समिति के संयोजक हृदय नारायण सिंह ने बताया कि आज डी.आर.एम दानापुर को मार्फत स्टेशन.मास्टर पत्रक सौप कर अगाह करते हैं कि एक सप्ताह के अंदर गहमर रेलवे स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित करे अन्यथा पूर्व सैनिंक एवं रेल पुनः ठहराव समीति के सदस्य एक सप्ताह उपरान्त गहमर रेलवे स्टेशन मास्टर कार्यालय पर धरने पर बैठते हुए स्टेशन मास्टर कार्यालय में तालाबंदी कर देगें जिसकी सारी जिम्मेदारी रेल प्रशासन और जिला प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर समिति के संचालक सुधीर सिंह, कार्यकखरणी सदस्य ओमप्रकाश सिंह, संजय सिंह, अमित सिंह, आन्नद मोहन सिंह, चंदन सिंह, हे राम सिंह, इत्यादि मौजूद रहे।