गाजीपुर । अधिकारी तो बहुत से आते हैं और चले जाते हैं जिन्हें लोग कुछ समय तक याद करते हैं और फिर भूल जाते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी अधिकारी आते हैं जो लोगों के दिलों पर राज करने जैसा काम करते हैं ।और ऐसा ही कुछ सैदपुर में नियुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर के द्वारा गुरुवार की देर रात उसे वक्त किया गया जब ठंड अपने चरम सीमा पर थी। उस वक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अपने वीआईपी कल्चर को छोड़ खुद अकेले ही पैदल निकालकर लोगों की समस्याओं को जानने का प्रयास किया । तो वहीं सामाजिक रूप से क्या चल रहा है इसके बारे में भी लोगों से संवाद कर जानकारी लिया । हालांकि इस दौरान वह जिस भी दुकान पर गए और जिस भी बात किया उन लोगों को यह पता नहीं चल पाया कि यह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट है। क्योंकि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर की सैदपुर में नियुक्ति अभी कुछ माह पहले ही हुई है। जिसके कारण नया चेहरा होने की वजह से लोगों ने परदेसी या फिर अनजान समझ कर बातचीत कर रहे थे।