अवैध चिन्हित भट्ठो पर होगी कार्यवाई

अवैध चिन्हित भट्ठो पर होगी कार्यवाई

ग़ाज़ीपुर। जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक राईफल क्लब सभागार मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ।

बैठक में बताया गया कि अधिकांश भट्ठे अवैध रूप से चल रहे है बैठक में उपस्थित प्रदूशण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानित सहायक के के मौर्य द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि 11 भट्ठों का निरीक्षण कर लिया गया है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने वैज्ञानिक सहायक को निर्देश दिया कि अवशेष ईट भट्ठा इकाईयोें का निरीक्षण कार्य सम्पन्न करते हुए अवैध चिन्हित भट्ठो पर कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना में माह दिसम्बर 2020
तक 197 ऋण आवेदन पत्र ऑनलाईन प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष 108 ऋण आवेदन पत्र बैक शाखाओ को अग्रसारित कर दिया गया है जिसमें से 07 ऋण आवेदन स्वीकृत तथा 06 ऋण आवेदन पत्र वितरित किये गये। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अन्तर्गत भौतिक लक्ष्य-56 एवं वित्तीय लक्ष्य रू0 168 लाख के सापेक्ष वर्ष 2021 मंे प्राप्त आवेदन पत्रो को परीक्षणोपरान्त स्कोर कार्ड के आधार पर 60 या अधिक अर्जित करने वाले आवेदन बैंको को अग्रसारित किया जा रहा है इस माह तक 296 ऋण आवेदन पत्र बैक शाखाओ को अग्रसारित किये गये है जिसमें से 68 स्वीकृत तथा 53 आवेदन पत्र वितरित है। । मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में भौतिक लक्ष्य-79 लक्ष्य के सापेक्ष 41 व्यक्तियों को बैंको द्वारा ऋण स्वीकृत तथा 28 व्यक्तियों को वितरित किया गया। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अन्तर्गत 14806 लाभार्थियों को रू0 13981.73 लाख रूपये का ऋण बैंको द्वारा वितरण हुआ है। क्रेडिट गारंन्टी निधि ट्रस्ट के अन्तर्गत बीमित ऋणो की समीक्षा के दौरान अग्रणी जिला प्रबन्धक गाजीपुर ने बताया कि अब तक 1113 लाभार्थियों को रूपया 34 करोड़ के ऋण क्रेडिट गारण्टी निधि ट्रस्ट के अन्तर्गत बीमित है। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना मे वित्तिय वर्ष 2020-21 में भौतिक लक्ष्य 10 के सापेक्ष 56 आवेदन पत्रो में से सभी आवेदन पत्रो को बैक शाखाओ को अग्रसारित कर दिये गये है जिसमें से 11 आवेदन स्वीकृत एवं 10 वितरित किया गया है। बैंक में लंबित आवेदनो की संख्या 35 तथा निरस्त आवेदनो की संख्या 10 है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष माह दिसम्बर 2020 तक 267 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें सभी आवेदन पत्रो को बैक शाखाओं को अग्रसारित किये गये है तथा 95 आवेदन पत्र स्वीकृत हुए है एवं 80 वितरित है। बन्द पड़ी नंन्दगंज चीनी मील का मूल्यांकन उ0प्र0 चीनी मील निगम द्वारा उपलब्ध कराया गया है तथा मुख्य कार्याधिकारी यू पी सी डा द्वारा औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने हेतु भूमि की मांग का आंकलन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोपीनाथ सोनी,, प्रभारी उपायुक्त उद्योग अजय कुमार गुप्त, श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद, अग्रणी जिला प्रबन्धक सूरज कान्त, सहायक बैज्ञानिक अधिकारी प्रदूषण बोर्ड वाराणीस बी के श्रीवास्तव , जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बी के सिंह, सम्बधित विभाग के अधिकारी तथा जनपद के उद्यमी जैकिशुन साहू, वशिष्ठ सिंह यादव, जे.पी.राय, अशोक अग्रहरी, एंव अन्य उद्यमी उपस्थित थे।