खुली बैठक में सस्ते गल्ले के दुकानदारों का हुआ चयन

खुली बैठक में सस्ते गल्ले के दुकानदारों का हुआ चयन

गहमर(गाजीपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के फरीदपुर और देहवल में ग्राम विकास अधिकारी एवं क्षेत्रीय लेखपाल और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में खुली बैठक कर सस्ते गल्ले के दुकानदारो का चयन किया गया।

ग्राम विकास अधिकारी नितेश कुमार एवं ईश्वर चंद राय, अजय प्रकाश, क्षेत्रीय लेखपाल प्रभाकर पांडेय, सिद्धनाथ उपाध्याय, ग्राम प्रधान सय्यद अरशद, पूर्व प्रधान राम प्यारे राम के नेतृत्व में खुली बैठक कर चयन प्रक्रिया की कार्यवाई शुरू की गई। जिसमें प्रतिद्वंद्वी अवधेश कुमार एवं हरि के बीच ग्रामीणो ने अवधेश कुमार पुत्र राम जी राम को बहुमत देकर सस्ते गल्ले के दुकानदार के रूप में चयन किया। वही देहवल में पंचायत भवन पर हुए बैठक में पूर्व प्रधान गणेश राम की अध्यक्षता में राजन कुमार भारती एवं प्रतिद्वंद्वी सूरज कुमार के बीच ग्रामीणो ने कतारबद्ध होकर सर्वसम्मति से राजन कुमार भारती को सस्ते गल्ले के दुकानदार के रूप में चयन किया गया। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी नितेश कुमार, रामनिवास राम, अशोक कुमार पटेल, भोलू राम, इमरान खान, ग्राम प्रधान एनामुद्दीन खान, मो इकबाल अंसारी, संग्राम यादव आदि सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

फरीदपुर में सस्ते गल्ले के दुकानदार के चयन के लिए खुली बैठक में भाग लेते ग्रामीण