पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत सूचना

पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत सूचना

गाजीपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम विलास यादव ने बताया है कि शासनादेश 12 जुलाई 2021 के वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2021-22 पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा-9-10 कक्षाओं से सम्बन्धित प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय द्वारा मास्टर डाटावेस में सम्मिलित होने के लिए आनलाईन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना है।

जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थाये) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर /अपलोड करके प्रमाणित करना 20 जुलाई 2021 से 12 अगस्त 2021 तक निर्धारित किया गया है। दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शासनादेश 12 जुलाई 2021 द्वारा प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग के माध्यम से किया जाना है जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थाये) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित कराना है। समस्त संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम पूर्णांक (सेमेस्टरकी दशा में दो सेमेस्टर के अंको को मिलाते हुए) पाठ्यक्रमवार एफिलियेटिंग एजेन्सी/विश्वविद्यालय के नाम आदि सूचनाओं को अंकित/अद्यतन करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना 15 जुलाई 2021 से 10 अगस्त 2021 तक निर्धारित किया गया है।