वेंतन काटते हुए एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश

वेंतन काटते हुए एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश

गाजीपुर । त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन (पं)-2021 को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज तीन पालियों में मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक प्रथम, सहायक द्वितीय, सहायक तृतीय मतगणना एवं अति मतगणना सहायक कर्मिको का प्रशिक्षण स्वामी सहजानन्द पी जी कालेज गाजीपुर में सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण में दौरान कोविड-19 के बढते प्रकोप को देखते हुए मास्क का प्रयोग तथा बराबर सेनेटाईजेशन करने को कहा गया। प्रशिक्षण शिविर में मतगणना तीन पालियों में प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पाली में 3540 मतगणना कार्मिक प्रशिक्षण दिया गया जिसमें अनुपस्थित कर्मिको में पर्यवेक्षक मतगणना 152, सहायक प्रथम मतगणना 105, सहायक द्वितीय मतगणना 57, सहायक तृतीय मतगणना 53 तथा अति मतगणना सहायक 16 कुल-383 कार्मिक अनुपस्थित रहे। उन्होने मतगणना अनुपस्थित कर्मिक प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एम.पी.सिंह ने अनुपस्थित कार्मिको को एक दिन का वेंतन काटते हुए एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।