
जमानिया। तहसील सभागार में मंगलवार को गौशाला और गोआश्रय स्थलों की तहसील स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गौशालाओं में रखरखाव सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए गए।
उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने विशेष रूप से गौशालाओं में गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि जालीदार तिरपाल और टीन के ऊपर बोरी डालकर पानी का छिड़काव किया जाए ताकि तापमान नियंत्रित रह सके। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक गोवंश को शासनादेश के अनुसार आहार उपलब्ध कराया जाए। इसके अतिरिक्त, हरे चारे, भूसा, पानी, छाया और नियमित टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जानकारी के अनुसार, कन्हा गौशाला में वर्तमान में 350 गोवंश संरक्षित हैं, जबकि सुहवल के अस्थाई गोआश्रय स्थल पर 32 गोवंशों की देखरेख की जा रही है। उपजिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने और नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार राम नारायण वर्मा, उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार, डॉ. अभिजीत कुमार, अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार, छविनाथ यादव आदि मौजूद रहे।