गाजीपुर। प्रभारी उपायुक्त उद्योग अजय कुमार गुप्त ने जनपद के पारम्परिक कारीगरों को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत ट्रेड-दर्जी का 01.04.2021 से दिनांक 30.09.2021 तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 22.11.2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे तथा दिनांक 01.10.2021 से 31.10.2021 तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 23.11.2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र गाजीपुर में आयोजित है। सभी पात्र अभ्यर्थी उक्त तिथि समय एवं स्थान पर समय से अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ प्रतिभाग करने का कष्ट करें। पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त आवेदक तथा उनके प्रति/पत्नी चयन हेतु पात्र नही है।