ज़मानियां। क्षेत्र में रविवार कि शाम शराब और बीयर की दुकानों की जांच की गई। सीओ ने शराब दुकानों पर स्टॉक व स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया।
कस्बा बाजार सहित स्टेशन बाजार आदि जगहों पर स्थित शराब की दुकानों की जांच की गई और सेल्समैन को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये है। इस दौरान शराब की दुकानों का लाइसेंस व सेल्समैन का सत्यापन किया गया है। वही उन्होंने दुकान के अंदर अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश न हो इसका ध्यान रखने का निर्देश दिया। जिसके बाद उन्होंने पाण्डेय मोड़ सहित अलग अलग जगहों पर वाहन चेकिंग किया और बिना मतलब तफरी करने वालों को कड़ी फटकार लगायी। वही चेकिंग की खबर मिलते ही वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और वाहन रास्ता बदल कर जाने लगे। वही बिना मास्क के गुजर रहे लोगों इस महामारी से संबंधित जानकारी दी और उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक हितेंद्र कृष्ण ने कहा कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग किसी और के लिए या किसी को दिखाने के लिए नहीं करना है। इसका प्रयोग अपने और अपने परिवार के लिए करें ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित रहें। जिस पर लोगों ने माफी मांगी और मास्क लगाने का वादा किया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी रविन्द्र भूषण मौर्य, चौकी प्रभारी अमित कुमार पांडेय ,सुजीत कुमार सिंह आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।