जमानियां। बैंको की सुरक्षा के मद्देनजर बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया । बता दे की पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर तथा क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह के कुशल मार्ग दर्शन पर कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव द्वारा एसबीआई सहित अन्य बैंको में पहुंचकर सुरक्षा के दृष्टिगत जांच की गई साथ ही सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा गार्ड इत्यादि को भी परखा गया। तथा बैंक के अंदर मौजूद उपभोक्ताओं से पूछताछ कर जानकारी लीगई इस दौरान बैंक के आस पास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मची रही। बेहद संवेदनशील माने जाने वाले बैंक के आसपास व उसके परिसर की सुरक्षा को लेकर कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव मय पुलिस कर्मियों के साथ सोमवार को अभियान चलाकर जांच की। तथा कोतवाली पुलिस ने बैंक के आसपास घूम रहे लोगों से पूछताछ की। वहीं एसबीआई बैंक में लगे सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड व उनके शस्त्र, एटीएम के गार्ड के बारे में जानकारी भी ली। इस बाबत कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि एसबीआई बैंक के आसपास मिले संदिग्धों से पूछताछ की गयी। इसमें बैंक की सुरक्षा को देखते हुए वहां लगे सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड व उनके शस्त्र, एटीएम बूथ में तैनात गार्ड के बारे में भी जानकारी ली। उक्त मौके पर कुंदन गौड़, प्रवीन कुमार चौहान, रतन कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024
Posted inधर्म ⁄ ज्योतिष
देव दीपावली की धूम : गंगा घाट पर हुई भव्य आरती, असंख्य दीपों से जगमग हुए घाट
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024