जमानियां। स्थानीय नगर क्षेत्र के हरपुर काली मंदिर के पास स्थित ग्राउंड पर शुक्रवार की शाम कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच बाबा परशुराम स्पोर्टिंग क्लब हरपुर तथा मां जागेश्वरी स्पोर्टिंग क्लब हरपुर के बीच खेला गया। जिसमे जागेश्वरी स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीतकर फीलिंग करने का फैसला लिया। बाबा परशुराम स्पोर्टग क्लब ने बैटिंग करते हुए 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 186 रन बनाएं। जिसमें अभिषेक यादव ने नाबाद 90 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी मां जागेश्वरी की टीम ने 107 रन ही बना सकी। इस तरह 79 रन से बाबा परशुराम स्पोर्टिंग क्लब ने मैच जीत लिया। फइनल मैच मे मैन आपही दी मैच व मैन आपही दी सीरीज अभिषेक यादव को दिया गया। इस दौरान फनल मैच के मुख्यअतिथि सपा विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव व विशिष्ठ अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष व वार्ड न 17 के सभासद प्रमोद यादव ने विजेता व उपविजेता टीम को कप व मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान अनिल यादव ने कहा कि किसी भी खेल को मन लगाकर धैर्य व धीरज रखते हुवे अनुशासन रखकर खेलिएगा तो हमेशा जीत मिलेगी। ग्रामीण अंचलो मे भी प्रतिभा कि कमी नहीं है बस उसे तरासने कि जरूरत है। इस मौके पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रजनीकांत यादव, सभासद प्रतिनिधि शिवबचन यादव, दीपक यादव, रविकांत, अशोक, राजनरायण गुप्ता, अभिज्ञान, मनीष, विक्की आदि लोग मौजूद रहे। अम्पायरिंग शिवम यादव व प्रदीप यादव ने तो वही कमेंट्री हरि ओम यादव ने किया।