
गाजीपुर। पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना जंगीपुर पुलिस ने धारा 105 बीएनएस के तहत वांछित अभियुक्त अभिषेक कुमार सिंह उर्फ दीपू (40) पुत्र जयप्रकाश सिंह, निवासी ग्राम तारनपुर, थाना जंगीपुर को गिरफ्तार कर लिया है।
जंगीपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को तारनपुर तिराहे के पास से धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 85/2025 धारा 105 बीएनएस के तहत मामला दर्ज था और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।
इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में जंगीपुर थानाध्यक्ष मय हमराह शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम को बधाई दी है।