जयंती ऐतिहासिक टीका उत्सव के रूप में मनाया जाएगा

जयंती ऐतिहासिक टीका उत्सव के रूप में मनाया जाएगा

गाजीपुर। नेहरु युवा केंद्र गाजीपुर कपिल देव जिला युवा अधिकारी नेे बताया है कि सभी राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक, युवा मण्डल के सदस्य गण आप सभी से नेहरू युवा केंद्र संगठन नई दिल्ली के निर्देशानुसार, आप सभी से आग्रह किया जाता है कि महान सामाजिक विचारक एवं शिक्षाविद महात्मा ज्योतिबा फुले के जन्मदिन 11 अप्रैल 2021से लेकर राष्ट्र रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन 14 अप्रैल 2021 तक के अवधि के बीच इन महान विभूतियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु कोविड-19 के विरुद्ध टीकाकरण का ऐतिहासिक टीका उत्सव कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है।

आप अपने विकास खंड के क्षेत्रों में भारत सरकार के मानक के अनुरूप 45 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे नागरिकों को जिनका टीका करण नहीं हो पाया है टीका लगवाने हेतु प्रेरित करें । इन्हें टीकाकरण स्थल तक जाने में मदद करें तथा टीका करण के विरुद्ध असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाए जा रहे हो भ्रांतियों से सावधान रहने को प्रेरित करें । यह टीका पूर्ण रूपेण सुरक्षित एवं प्रभावी है । भ्रान्तिया निराधार है जनपद गाजीपुर में प्रतिदिन हजारों व्यक्तियों को टीका करण किया जा रहा है । किसी को भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आ रही है। स्वयं जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारी भी लगातार अपना टीकाकरण करा रहे हैं । यह प्रयास बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा ज्योति राव फुले को सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।