कोतवाली पुलिस ने बलवा एवं दंगा नियंत्रण को लेकर संवेदनशील इलाकों का किया पैदल गश्त

कोतवाली पुलिस ने बलवा एवं दंगा नियंत्रण को लेकर संवेदनशील इलाकों का किया पैदल गश्त

जमानिया। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की दोपहर बलवा एवं दंगा नियंत्रण को लेकर 
संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त किया। पैदल गश्त के दौरान भीड़ भाड़ लगा देख खड़े लोगों को टोका और फटकार लगाई गई।
बता दे की पुलिस उपाधीक्षक अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम एकत्र हुई और कस्बा बाजार‚ स्टेशन बाजार‚ रामपुर फुफुआंव में बलवा एवं दंगा नियंत्रण को लेकर पैदल गश्त किया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने लोगों से अपील की कि शांति और आपसी सौहार्द बनाये रखें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को तत्काल सूचना दें ताकि किसी भी प्रकार की घटना से पूर्व उसे रोका जा सकें। वही प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन आपके गली‚ मोहल्ले में दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सभी लोग शांति व सद्भाव‚ भाईचारे के साथ रहे। किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्र के उपद्रवियों पर पैनी नजर रखे हुए है। पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर कुंदन‚ रतन‚ परवीन‚ सिकंदर‚ दीलिप‚ अरुण कुमार यादव‚ अतुल आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

क्षेत्र की सुरक्षा की दृष्टिगत पैदल गस्त