प्रा०स्वास्थ्य केन्द्र जमानियां पर कोविड प्रोटोकॉल का नही हो रहा पालन

प्रा०स्वास्थ्य केन्द्र जमानियां पर कोविड प्रोटोकॉल का नही हो रहा पालन

जमानियां। नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण में भीड़ को देखते हुए दो जगहों पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन वह भी ना काफी ही साबित हो रहा है। जिससे वैक्सीन लगवाने आये लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बुजुर्ग को घंटों इंतजार करना पड़ा और कई तो बिना वैक्सीन लगवाये ही लौट गये।

स्वास्थ्य केंद्र पर विभिन्न गांव सहित नगर के लोग वैक्सीन लगाने के लिए पहुंच रहे है। जो 18 वर्ष से उपर के आयु वाले लोग है। भीड़ को देखते हुए लोग स्वास्थ्य केंद्र पर पहले ही पहुंच जा रहे है लेकिन घंटो बाद भी वैक्सीन नही लग पा रही है। 45 वर्ष से उपर के आयु वर्ग के लोगों को अधिक परेशानी हो रही है। दरौली के रहने वाले मुनिद्र खरवार का कहना है कि वे सुबह 9 बजे से आये हुए है और 2 बजे तक वैक्सीन नहीं लगी। वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना है और उनका रजिस्ट्रेशन के लिए एक बजे के बाद का समय दिया गया था लेकिन अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है।वही तियरी गांव के रहने वाले रघुनाथ का कहना है कि कोविड का टीका लगवाने आये है। लेकिन भीड़ अधिक है। कहा कि बुजुर्गों के लिए अलग व्यवस्था होनी चाहिए ताकि अधिक देर तक इंतजार न करना पड़े। मैनेजमेंट की कमी के कारण बुजुर्ग लोग परेशान हो रहे है। स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी नही किया जा रहा है।