
मंगलवार का दिन उन लोगों के लिए खास रहा जो यूपीएससी परीक्षा की तैयारी पिछले काफी दिनों से कर रहे थे और परीक्षा भी दे डाला था। बस इंतजार था उसके रिजल्ट का और जब आज मंगलवार के दिन रिजल्ट आया तो कई परिवारों में आज खुशी की लहर दौड़ गई। क्योंकि उनके परिवार का लाडला अब आईएएस बन चुका था। कुछ ऐसे ही खुशी बक्सर जनपद के रहने वाले हेमंत मिश्रा के घर पर भी आया क्योंकि मौजूदा समय में मिर्जापुर में एसडीएम के पद पर तैनात रहते हुए जहां वह प्रशासनिक कार्य कर रहे थे। वहीं यूपीएससी की भी तैयारी कर रहे थे। और आज के रिजल्ट में 13 वी रैंक प्राप्त कर अब हेमंत मिश्रा आईएएस बन चुके हैं । जिसके बाद से उनके परिवार उनके मित्र और उनके गांव के लोगों में खुशी का माहौल है और लोग जश्न मनाते हुए नजर आए।
बता दे कि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के अंतिम घोषित परिणाम में जहां शक्ति दुबे टॉपर हैं वही हर्षिता गोयल और डोंगरे अर्चित पराग दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं तो वही इस परीक्षा में बिहार में भी सफलता हासिल किया है।
इस अवसर पर गाजीपुर के दिलदारनगर इलाके के रहने वाले रवि यादव ने यूपीएससी क्वालीफाई किये हेमंत मिश्रा के इस कामयाबी पर अपने पूरे परिवार की तरफ से बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। उन्होंने बताया कि हेमंत मिश्रा उनके छोटे भाई समान है।