
गाजीपुर। सैदपुर तहसील के सौरी गांव के प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रत्यूष राय ने खेलो इंडिया प्रतियोगिता में चयनित होकर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। अवनी कुमार राय के पुत्र प्रत्यूष की इस शानदार उपलब्धि से उनके गांव सौरी और पूरे शादियाबाद थाना क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
प्रत्यूष की इस सफलता पर उनके परिवार और ग्रामीणों ने जमकर खुशियां मनाईं और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। यह प्रत्यूष की कड़ी मेहनत, अटूट अनुशासन और खेल के प्रति उनके गहरे जुनून का ही परिणाम है, जिसने उन्हें यह महत्वपूर्ण मुकाम दिलाया है।
गांव के बुजुर्गों, शिक्षकों और खेल प्रेमियों ने प्रत्यूष की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि प्रत्यूष अपनी प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गाजीपुर और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उनकी इस सफलता ने क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।