गाजीपुर। जनपद में वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) के छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदनों को शिक्षण संस्थानों द्वारा सत्यापित एवं अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, गिरिजा शंकर सरोज ने समस्त शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया है कि वे अपने लॉगिन के माध्यम से छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को 18 जनवरी 2025 तक अनिवार्य रूप से अग्रसारित करना सुनिश्चित करें, ताकि पात्र छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ मिल सके। शिक्षण संस्थानों से अपेक्षा की जाती है कि वे समय-सारिणी के अनुसार सभी आवेदनों की ऑनलाइन सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण करें, जिससे छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे अपनी शिक्षा सुगमतापूर्वक जारी रख सकें। अधिक जानकारी और सहायता के लिए, संस्थान जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।